बंधवाड़ी पर अधिकारियों की लापरवाही से नहीं लागू हुआ एक्शन प्लॉन
एक साल पहले आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लॉन को मिली थी मंजूरी,अधिकारियों से मांगा जवाब
Gurugram News Network-बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर मंगलवार को हुई आगजनी के बाद निगम अधिकारियों की एक लापरवाही का खुलासा हुआ है।एक साल बाद भी बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए फायर एक्शन प्लान को लागू ही नहीं किया। लापरवाह अधिकारी से नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में पूछा गया कि साल 2022 में फायर एक्शन प्लान की मंजूरी मिलने के बाद भी आज तक उसको लागू क्यों नहीं किया गया है। इसके अलावा मंगलवार को हुई आगजनी का कारण पूछने के साथ-साथ एतिहायत बरतने के लिए क्या उपाय किए गए हैं,जानकारी मांगी गई है।
2022 में मंजूर हुआ था फायर एक्शन प्लान
बता दे कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लग रही आगजनी की घटनाओं को लेकर एनजीटी ने भी निगम अधिकारियों को दो साल पहले फटकार लगाई थी। इसके बाद एनजीटी ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चैयरमेन की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीएमडीए, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मुख्य सचिव को भी इसमें शामिल किया गया था। गठित समिति ने 29 अक्तूबर 2022 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यहां फायर सिस्टम लगाया जाए। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, मिथैन गैस डिटेक्टर स्थापित किए जाए, तापमान मापने का संयंत्र स्थापित करने समेत फायर एक्शन प्लान लागू करने का फैसला किया था।
फायर एक्शन प्लान दमकल विभाग की मंजूरी होने के बाद निगम अधिकारियों ने समिति को बताया था कि उनके द्वारा फरवरी माह में फायर एक्शन प्लान लागू करने और आग से बचाव के लिए सभी तरह के उपकरण लगाने के लिए टेंडर लगा दिए जाएंगे और मार्च 2023 के अंत तक बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी से बचाव के लिए फायर एक्शन प्लान को लागू करने का काम जमीनी स्तर पर शुरू हो जाएगा,लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी निगम की तरफ से जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर मंगलवार को हुई आगजनी की घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बंधवाडी लैंडफिल साइट पर आगजनी की इतनी बड़ी घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाए और तुरंत प्रभाव से बंधवाड़ी साइट पर फायर एक्शन प्लान लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।