Gurugram News Network – बिलासपुर थाना एरिया में रिवाल्वर साफ करने के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। यह गोली ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुंशी को जा लगी जिसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी के रहने वाले कुलदीप ने बताया कि वह कापड़ीवास रेवाड़ी के हने वाले दीपक की ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी का काम करता है। 16 मार्च की रात को वह खाना खाने के लिए राव होटल पर गया था। यहां कुछ देर बाद उनके ट्रांसपोर्ट के साथ में कबाड़ गोदाम चलाने वाला योगेंद्र आ गया जो उससे बात करने लगा। बात करते हुए उसने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाला और उसे साफ करने लगा।
आरोप है कि रिवाल्वर साफ करते हुए अचानक गोली चल गई और यह गोली उसके पैर के पंजे में लगी। इसके बाद उसे रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।