दिन दिहाड़े गाड़ी पर हमला कर लूटे 7 लाख
Gurugram News Network – भोंडसी थाना क्षेत्र में एक युवक की गाड़ी पर हमला कर तोड़ फोड़ करने व गाड़ी में रखे 7 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गढ़ी बाजिद पुर के रहने वाले डिम्पल यादव ने बताया कि उसका गांव के ही निवासी नरेंद्र से विवाद चला आ रहा है। 9 जून को डिम्पल गढ़ी बाजिद पुर में अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर मार्केट की तरफ गया था। गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करके वह अपने दोस्त की केमिस्ट शॉप में बैठ गया।
दोपहर करीब ढाई बजे एसेंट गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आए जिन्होंने उसे गाड़ी में बैठा समझकर हमला कर दिया। गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ दिया और गाड़ी में रखे 7 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपी डिम्पल की तलाश करते रहे, लेकिन उसके न मिलने पर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।