गहने खरीदने के बाद खाते से निकल गए 90 हजार
Gurugram News Network- सदर बाजार से गहने खरीदने आई महिला के बैंक खाते से करीब 90 हजार रुपए निकल गए I महिला ने सदर बाजार स्थित शारदा ज्वेलर्स से गहने खरीदने के बाद उसे अपने एटीएम कार्ड से पेमेंट की थी I महिला का आरोप है कि ज्वेलर्स ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया जिसके बाद उसके खाते से यह रुपए निकले हैं I शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मूल रूप से आजमगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मिथिला सिंह ने कहा कि वह मोहम्मद में किराए पर रहती हैं I 18 अगस्त को वह सदर बाजार स्थित शारदा ज्वेलर्स से गहने खरीदने आई थी I यहां गहने खरीदने के बाद उन्होंने अपने एटीएम कार्ड से 33900 रुपए की पेमेंट की थी I इसके बाद वह बाजार में अन्य घरेलू सामान खरीद रही थी कि उन्हें लगातार एटीएम कार्ड से रुपए निकाले जाने के मैसेज आने लगे I एक के बाद एक आए मैसेज देखकर उन्हें पता लगा कि उनके खाते से करीब 90 हजार रुपए निकल गए हैं I इसके बाद उन्होंने बैंक में फोन कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया I
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने अपने बैंक का एटीएम शारदा ज्वेलर्स पर सुमित गोपाल को दिया था I ऐसे में उन्हें शक है कि सुमित गोपाल ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर इस वारदात को अंजाम दिया है I पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I मामले की जांच की जा रही है I