
Gurugram News Network – देश में जल्द ही 5G सर्विस शुरु होने जा रही है । 5G सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । देश में मोबाइल सेवा के लिए स्पेक्ट्रम की ये निलामी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी है । पिछले सात दिन तक चली बोली में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करीब डेढ लाख करोड़ रुपए में हुई है । ये नीलामी की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है उम्मीद है कि अक्टूबर के महीने मे देशवासियों को 5G सर्विस का लाभ मिल सकता है ।
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी JIO अव्वल रही और नीलामी के दौरान करीब 58.65 फीसदी के साथ 88,078 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम खरीदे हैं । केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अक्टूबर तक 5G सेवा शुरु कर दी जाएंगी । जानकारी के मुताबिक 1,50,173 करोड़ रुपए की बोलियां लगाईं गईं । सबसे तेज़ हाई स्पीड के मोबाइल इंटरनेट संपर्क की पेशकश करने में सक्षम 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की ये राशि पिछले साल बेचे गए 77,815 करोड़ रुपए के 4जी स्पेक्ट्रम से दोगुनी है ।
साल 2010 में 3जी की नीलामी में करीब 50,968.37 करोड़ रुपए मिले थे और 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी इससे करीब तीन गुना है । Reliance JIO के बाद दूसरी बड़ी बोली Bharti Airtel औऱ Vodafone Idea ने लगाई । एयरटेल ने 19,867.8 मेगाहर्टज़ की बोली लगाई जिसमें एयरटेल कंपनी से सरकार को 43,084 करोड़ रुपए वसूल हुए । इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने 18,784 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम खरीदा है ।
मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का कहना है कि 5G सर्विस का पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने में सक्षम होंगे । केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अडाणी ग्रुप ने 26 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदे हैं । ये सार्वजनिक नेटवर्क नहीं है । जबकि JIO ने उम्दा माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड सहित विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है ।
अगर 700 मेगाहर्ट्ज बैंट का उपयोग किया जाता है तो एक मोबाइल टॉवर 6 से 10 किलोमीटर तक का एरिया कवर कर सकता है और बेहतर मोबाइल 5G सेवा प्रदान कर सकता है । सरकार ने कुल 10 बैंड पेश किए । सरकार ने 72,098 में से 71 फीदसी या ये कहें कि 51,236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बेच दिए हैं ।
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद अब उम्मीद है कि भारत की जनता को अक्टूबर के महीने तक 5G सेवा का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा । 5G सेवा शुरु होने के बाद इंटरनेट की दुनिया का स्वरुप ही बदल जाएगा । इसके शुरु होने के बाद आप कुछ ही सेकेंड्स में एक जीबी की फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे ।