Gurugram News Network

शहर

स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने जब्त की 40 हजार रूपए कीमत की शराब

गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि गुरुग्राम जिला के  बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कालियावास- माकड़ोला बॉर्डर नाके पर स्टैटिक सर्विलेंस टीम नंबर-3 ने एक मारुति एसएक्स-4 गाड़ी में 25 पेटी बियर तथा 20 पेटी देसी शराब की पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि  इसकी कीमत आबकारी विभाग के अनुसार लगभग 40 हजार रूपये बताई गई है।

बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए कालियावास-माकडोला बोर्डर पर लगाए गए नाके पर मौजूद स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने चैकिंग के दौरान ग्रे कलर की गाड़ी नंबर डीएल 3सीएजैड 0688 मारूति सुजूकि एसएक्स-4 में 25 पेटी किंग फिशर  बीयर व 20 पेटी देशी शराब की पाई गई हैं। इसके बारे में पूछने पर चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तथा उसके पास किसी प्रकार का प्रमिट भी नहीं था। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी के ड्राईवर शिवम कुमार निवासी गांव सहरसा, जिला सहरसा (बिहार) तथा हाल निवासी रघुवीर नगर राजौरी गार्डन दिल्ली और लालु कुमार निवासी गांव खोल, डाकखाना करणपुर (बिहार), हाल निवासी द्वारका सैक्टर-16 दिल्ली के खिलाफ बुढेड़ा चैकी में मामला दर्ज किया गया है। चैकिंग के दौरान पकड़ा गया सामान भी चैकी प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के पास जमा करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस टीम का नेतृत्व डीटीपी ईस्ट वेद प्रकाश कर रहे थे तथा टीम के  दूसरे सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के प्रोजेक्ट ऑफिसर रामेश्वर, राम सिंह एएसआई, सिपाही मोनु राम, सिपाही धूराराम शामिल थे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव की वजह से पूरे जिला में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है और इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की कई टीमें लगाई गई हैं जिनमें स्टेटिक सर्वेलैंस टीम, फलाईंग स्कवैड, सैक्टर मैजिस्टेªट आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये टीमे 24 घंटे निगरानी रखती हैं और इनके अलावा, आम जनता भी सी-विजिल एैप पर चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में फोटो तथा वीडियों डालकर शिकायत कर सकती है। सी-विजिल एैप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट की भीतर संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाती है।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker