कोरोना वायरसशहर
शुक्रवार (28 मई) को गुरुग्राम में 171 कोरोना के मामले आए
Gurugram News Network – गुरुग्राम में लगातार कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार बढोतरी हो रही है इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है जिसके चलते गुरुग्राम में कोरोना दम तोड़ता हुआ नज़र आ रहा है ।
पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में 517 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए, जबकि नए पॉजिटिव केसों की संख्या 171 रही । अब जिले में कोरोना के एक्टिव केसो में भी काफी कमी देखी जा रही है। गुरुग्राम में अब केवल 2199 एक्टिव केस रह गए हैं जिनमें से 1861 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।
लेकिन एक चिंता की बात ये है कि जब गुरुग्राम में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले आ रहे थे उस दौरान भी गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो में रोजाना लगभग 8-10 व्यक्तियों की कोरोना से मौत दर्शाई जाती थी और अब जब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट इतना नीचे आ गया उसके बाद भी लगातार गुरुग्राम में मौत का आंकड़ा इतना ही है जो कि एक चिंता का विषय है ।
आज भी गुरुग्राम में कोरोना की वजह से 9 व्यक्तियों की मौत दर्शाइ गई है । गुरुग्राम में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या हो गई है ।
गुरुग्राम में जहां एक ओर कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के एक्टिव केसों में काफी कमी देखी गई है । जिले के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 176606 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं ।
हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि गुरुग्राम जिला में कोरोना के नियंत्रण के लिए टेस्ट करने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला में अब तक 1502240 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 1317072 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 5570 टेस्ट किए गए ।
कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले में वैक्सीन की 5235 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 660205 डोज दी जा चुकी हैं।