बिल्डिंग बेचने के नाम पर 2.90 करोड की धोखाधडी
Gurugram News Network- बिल्डिंग बेचने के नाम पर 2.90 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है I आरोप है कि आरोपी कंपनी के निवेशकों ने शिकायतकर्ता को हरास करने के लिए कई बार पुलिस आयुक्त कार्यालय में उनके खिलाफ झूठी शिकायत दी I उद्योग विहार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
मार्वल बिल्डवेल के निदेशक नितिन जैन ने बताया कि उन्होंने उद्योग विहार में एलकाॅन कंपोनेंट्स कंपनी से एक प्लॉट खरीदने के लिए सौदा किया था I सौदा तय होने पर उन्होंने कंपनी के निदेशक विनोद गुप्ता, के के जैन व एमपी तांतिया को 2.80 करोड रुपए का चेक व 10 लाख रुपए नगद दिए I प्लॉट की रजिस्ट्री कराने से पहले उन्होंने एलकाॅन कंपोनेंट्स के निवेशकों से इसकी ओसी लाने को कहा I आरोप है कि मार्च 2019 में सौदा होने के बाद उन्होंने सितंबर 2019 में ओसी लाकर दी I इसकी जांच के दौरान यह ओसी फर्जी पाई गई, जिसके कारण प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई I इस पर नितिन ने कंपनी प्रबंधन को रुपए वापस करने के लिए कह दिया I
आरोप है कि एलकाॅन काॅम्पोनेंट ने रुपए वापस करने की बजाय पुलिस आयुक्त कार्यालय में उन्हीं के खिलाफ एक फर्जी शिकायत दे दी I शिकायत में पुलिस ने उन्हें जांच के लिए कई बार बुलवाया I जांच के दौरान जब उन्होंने पुलिस के समक्ष तथ्य रखे तो विनोद गुप्ता ने नितिन जैन को जल्द ही रुपए वापस करने का आश्वासन दिया I इसके बाद जब नितिन ने रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने एक बार फिर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत देकर उन्हें हरास करना शुरू कर दिया I इस पर नितिन जैन ने उद्योग विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है I