Gurugram News Network - ATM मशीन में गड़बड़ी कर बैंक को 1.38 लाख रुपए का चूना लगाए जाने का मामला सामने आया है। मशीन में कैश कम मिलने के बाद पहले बैंक अधिकारियों ने तकनीकी खामी होने के बारे में सोचा, लेकिन बाद में सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो बैंक प्रबंधक ने अदालत का सहारा लिया। अब अदालत के आदेश पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिव्या रानी ने बताया कि साल 2021 में ATM मशीन में 1.38 लाख रुपए की नकदी कम मिली थी। पहले तो उन्होंने सोचा कि मशीन में तकनीकी खामी होगी जिसके कारण यह नकदी में गड़बड़ी बता रहा है। बाद में जब जांच की गई तो पाया कि 10 ट्रांजेक्शन मशीन के जरिए हुई हैं जिनके जरिए कैश तो निकाला गया है, लेकिन जिस व्यक्ति के खाते से यह रुपए निकाले गए हैं उसके खाते से यह डेबिट नहीं हुए हैं।
इस पर उन्होंने ATM रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पूरी धाेखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उन्होंने अदालत से गुहार लगाई जिसके बाद अदालत ने केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। अब सेक्टर-14 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।