Gurugram News Network

Here is some scrolling text... right to left

चार पीढ़ी देख चुकी 123 वर्षीय पार्वती देवी का निधन

Gurugram News Network – आज के आधुनिक और तकनीकी के युग में जहां इंसानों की औसत आयु घटती जा रही है। वहीं, गुरुग्राम के कार्टरपुरी में रहने वाली पार्वती देवी ने 123 साल का स्वस्थ जीवन जीने के बाद दुनिया से विदाई ली है। अपनी चार पीढ़ी देख चुकी पार्वती देवी बेटे, बेटियां, पौत्र, पौत्री, पड़पौत्री और सड़पौत्र-पौत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं।

Advertisement

7 जुलाई 1900 में जन्मी पार्वती देवी के बारे में सबसे खास बात तो यह रही कि इस लंबे जीवन के दौरान कभी ज्यादा गंभीर रूप से बीमार नहीं हुईं। परिवार के लोगों ने पार्वती के स्वस्थ जीवन और लंबी आयु का मुख्य कारण गाय का दूध बताया। पार्वती देवी के पुत्र कृष्ण यादव ने बताया कि उनकी माता सदा गाय का दूध पीती रहीं, जोकि उनके लिए अमृत के समान था। कृष्ण के अनुसार कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। तब उन्होंने कामधेनू गौशाला में जाकर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव और गौसेवक बलजीत यादव से मुलाकात की और उन्हें पार्वती के स्वास्थ्य को लेकर दूध उपलब्ध कराने के बारे में कहा। गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूरन यादव ने तुरंत पार्वती देवी के लिए दूध की व्यवस्था की, जिनसे उनकी तबीयत फिर से ठीक हो गई थी और उन्होंने खाना-पीना स्वस्थ व्यक्ति की तरह शुरू कर दिया था।

पार्वती देवी 123 साल की उम्र में भी देखने और सुनने में सक्षम थी। इसके अलावा उनके मुंह में दोबारा से दांत भी आ गए थे,जो किसी चमत्कार से कम नहीं। आपको बता दें कि चार पीढ़ी देख चुकी पार्वती के तीनों पुत्रों ने फौज में देश की सेवा की और उनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है। पांच पौत्र और छह पौत्री हैं। तीन पौत्र फौज में भर्ती हुए और दो सेवानिवृत हो चुके हैं। इसके अलावा सात पड़पौत्र, तीन पड़पौत्री के अलावा एक षडपौत्री है। चार पीढ़ी देख चुकी पार्वती के निधन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने ईश्वर से मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Advertisement