Gurugram News Network - दुकान में चोरी करने व विरोध करने पर दुकान मालिक से मारपीट करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बोहड़ा कलां के रहने वाले जय भगवान ने बताया कि उसने करीब छह महीने पहले दिनेश उर्फ दीनू से दो दुकानें खरीदी थी। इसकी उसने अपनी पत्नी पूजा के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी। इस दुकान के चारों तरफ उसने बाउंड्री कराने के बाद ताला लगा दिया था और एक दुकान को अभिषेक को किराए पर दे दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 अप्रैल को उन्हें अभिषेक ने फोन कर सूचना दी कि मनोज उर्फ औलिया, हंसू, योगेश व दो अन्य लोगों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। इस सूचना के बाद जय भगवान मौके पर पहुंच गया और उनके द्वारा चोरी किया गया सामान वापस करने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर आरोपी भड़क गए और उसके साथ मारपीट करते हुए 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे। उसने पुलिस को बताया कि मनोज उर्फ औलिया कई मामलों में वांछित अपराधी है। जिसके खिलाफ कार्रवाई करने की जय भगवान ने पुलिस से मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।