Gurugram News Network-चोरी के मामले में आरोपी से चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को हवलदार कुलविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हवलदार के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी राहुल देव को भी निलबिंत कर दिया गया।जल्द थाने में नया थाना प्रभारी की नियुक्ती होगी।
डीसीपी पश्चिम के पास पीड़ित ने तीन मई को शिकायत देते हुए चार लाख रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।एसीपी सिटी मुकेश कुमार ने शिकायत पर जांच शुरू की।जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी हवलदान ने चोरी के मामले में पीड़ित को 25 अप्रैल गिरफ्तार किया था।जांच के दौरान आरोपी हवलदार कुलविंद्र ने दबाव बनाते हुए कहां कि कोर्ट में पेश कर अतिरिक्त रिमांड की वह मांग नहीं करेगा और न ही कोई अन्य मामले में आरोपी बनाएगा।ऐसे में पीड़ित के भतीजे ने हवलदार कुलविंद्र को चार लाख रुपये 26 अप्रैल को दिए गए।
शिकायत में लगाए गए आरोप एसीपी सिटी की जांच में सही पाए गए। यह भी सामने आया कि थाना प्रभारी राहुल देव को इसके बारे में जानकारी थी और उनके द्वारा भी लापरवाही बरती गई।
सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी तरह से रिश्वत मांगता है,तो बिना की झिझक और देरी के गुरुग्राम पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त,पुलिस कंट्रोल रूम (0124-2316100) या मोबाईल नंबर-9354017145 पर शिकायत कर सकते है।इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो के हेल्पलाईन नंबर-1064 पर फोन भी कर सकते हैं।इसके अलावा पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के कार्यालय में सूचित भी कर सकते हैं।