गुरुग्राम पुलिस ने स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया, 12 इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – बुधवार को कानून व्यवस्था बनाए रखने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान को मध्यनजर रखते हुए सुरक्षा व समन्वय बनाने के लिए गुरुग्राम कमिश्नरी में समय 12 बजे से लेकर 03 बजे दोपहर तक की गई स्पेशल चैकिंग । सभी थाना प्रबंधकों व क्राइम यूनिटों द्वारा अपने-अपने एरिया में नाके लगाकर स्पेशल चैकिंग की गई ।
इस अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों व क्राइम यूनिटों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों का नेतृत्व करते हुए अपने-अपने एरिया में पुलिस नाके लगाकर व यातायात ड्यूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपराधों, अपराधियों, कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश देते हुए चैकिंग की गई।
इस चैकिंग अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गई । इस अभियान के दौरान अवैध रुप में शराब, नगदी व नशीले पदार्थों का कोई प्रयोग तो नहीं कर रहा है या फिर तस्करी नहीं कर रहा है इसकी चैकिंग की गई । यातायात ड्यूटियों पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों, दोपहिया वाहनों व मुख्य रुप से दुपहिया वाहनों पर 03 लोग सवार व गाड़ियों में ब्लैक फिल्में लगाकर चलने वालों की चैकिंग की गई व उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
स्पेशल चैकिंग अभियान के अलावा गुरुग्राम पुलिस ने गुरुग्राम शहर के तकरीबन 12 जगहों पर फ्लैग मार्च किया ताकि इलाके में शांति व्यवस्था बनाई जा सके । विधानसभा चुनावों में किसी प्रकार का कोई उपद्रवी उत्पात ना मचाए इसके लिए भी खास रणनीति बनाई गई ।