आख़िरी दिन भरे गए सबसे ज्यादा नामांकन
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – नामांकन भरने के शुक्रवार को अंतिम दिन जिला में सर्वाधिक 58 नामांकन भरे गए, जिन्हे मिलाकर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 85 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। सबसे ज्यादा 21 नामांकन पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भरे गए हैं।
नामांकन भरने के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन था, जिसमें 77-गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में 19 नामांकन भरे गए हैं । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर कुमार व सुनीता सिंगला , इंडियन नेशनल लोक दल के ब्रहम प्रकाश, जननायक जनता पार्टी से सूबे सिंह ,लोक तंत्र सुरक्षा पार्टी से तरविंदर सैनी , बहुजन समाज पार्टी से नरेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह के अलावा 9 आजाद उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आजाद उम्मीदवारों में विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल, गजे सिंह कबलाना, प्रमिला देवी , अश्वनी शर्मा, सीमा पाहुजा, अभिनव वशिष्ठ , गोविंद नारायण खेम, कुलदीप सिंह बोहरा, विकास तथा दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुखबीर कटारिया ने नामांकन के चार सैट दाखिल किए और ऋतु ने नामांकन के दो सैट भरे।
76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 12 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए । इनमें भारतीय जनता पार्टी से मनीष यादव व रामानंद यादव , स्वराज इंडिया से मामन यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कमलबीर सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से चंद्रपाल, जननायक जनता पार्टी से ऋषि राज राणा, बहुजन समाज पार्टी से महावीर, इंडियन नेशनल लोकदल से सोनू ठाकरान, जनता पार्टी से राजेश के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों में पालम विहार के अमबिकेश पांडे, बजघेड़ा के गजेन्द्र तथा आरडी सिटी के संदीप सिंह शामिल हैं। इस प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आ गए हैं।
78-सोहना विधानसभा क्षेत्र में आज नामांकन के अंतिम दिन 13 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन भरे गए, जिन्हे मिलाकर कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर आए हैं। आज जिन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए उनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डा. समसूद्दीन व शाहीन शम्स , भाजपा से संजय सिंह की पत्नी वंदना , इनेलो से रोहताश , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से दयाराम , जननायक जनता पार्टी से रोहताश सिंह व श्योराज खटाना , आम आदमी पार्टी से नरेन्द्र कुमार , राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से श्योकत, आरपीआई अठावले पार्टी से ओमबीर व रजनी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी धर्मपाल तथा इंदु के पति निहाल सिंह शामिल हैं। इससे पहले सोहना में तीन अक्टूबर को पांच प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जा चुके हैं।
75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र से आज कुुल 14 नामांकन पत्र भरे गए जिन्हे मिलाकर पटौदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज जिन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे है उनमें कांग्रेस से सुधीर कुमार व राज रानी, इनेलो से पंकज कुमार, आम आदमी पार्टी से जय नारायण , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राजेन्द्र के अलावा 9 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में नरेश कुमार, रामबीर सिंह, नरेश कुमार, हंसराज, नरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमारी, रमेश चंद्र , सुदेश कुमार तथा सीमा कुमारी शामिल हैं।